TATA Nexon का धांसू लुक और बवाल फीचर ने बड़ाई वेरिएंट की डिमांड जाने धाकड़ डिटेल 

TATA Nexon : टाटा की तरफ से आने वाली एक बहुत बेहतरीन कार जिसका नाम टाटा नेक्सॉन है। इस कार में आपको कई बेहतरीन फीचर और धांसू लुक दिया जाता है। बात की जाए तो यह कार मार्केट में पेट्रोल,सीएनजी और डीजल तीन इंजन विकल्प के साथ में आती है। वही बात करे तो इसमें आपको बहुत से फीचर सुविधा दी जाति है। अगर आप भी अपने लिए टाटा की यह नेक्सोन लेने का विचार कर रहे हो तो, यह पोस्ट आपके लिए ही है इस टाटा नेक्सन की ओर सभी जानकारी आगे दी गई है।

TATA Nexon Feature

टाटा की तरफ से आने वाली इस कार के फीचर की बात करे तो इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर दिए जाते हैं जैसे की 10.24 इंच के डिजिटल क्लस्टर के साथ में टच स्क्रीन इन्फोर्मेंटल सिस्टम, डिजीटल ऑडोमीटर, ग्लोब बॉक्स, ब्लुटूथ कनेक्टीविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एक पावर स्टीयरिंग,पावर विंडो फ्रंट, एंट्री लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयर बैग, पैसेंजर एयर बैग, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, साइड प्रोफाइल में एलॉय व्हील, जैसे बहुत सी सुविधा इस कार में आपको दी जाति है। वही बात करे तो इसमें आपको एलईडी और फोग लाइट जैसे सुविधा दी जाति है। 

TATA Nexon
TATA Nexon

TATA Nexon Engine 

टाटा की तरफ से आने वाली इस कार के इंजन की बात करे तो उसने आपको डीजल इंजन में आपको 1497 सीसी का 1.5L Turbocharged Revotorq इंजन इसमें आपको दिया जाता है। वही यह इंजन 113.31 बीएचपी की पावर और 260 एनएम की टॉर्क पावर यह जनरेट करके से देती है। वही बात करे तो इसमें आपको 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स की सुविधा इसमें आपको दी जाति है। 

बात की जाए तो इसके सीएनजी वेरिएंट में आपको 1196 सीसी का 1.2L Turbocharged Revotron इंजन इसमें आपको दिया जाता है। जो की इसको एक अच्छा पावर देता है। इसी के साथ में इसके पेट्रोल वेरिएंट में आपको 1.2 लीटर टर्बो चार्ज्ड इंजन इसमें आपको दिया जाता है। 

TATA Nexon Price 

इस कार के कीमत की बात करे तो इसमें आपको बहुत से वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं. इस कार के पहले पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपया है। इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 9.15 लाख रुपया है। वही इसके दूसरे वेरिएंट सीएनजी की कीमत 8.99 लाख रुपया है। इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 10.25 लाख रुपया है। इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपया है। वही बात करे तो यह कीमत आपके शहर के हिसाब से अलग भी हो सकती है।

TATA Nexon Mileage

इस कार के माइलेज की बात करे तो इसके पेट्रोल वेरिएंट में आपको 17 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल करके दे सकती है। यह आपको डीजल वेरिएंट में 24 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है। इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 26 किलोमटर तक का माइलेज दे सकती है।

यह भी पढ़े : Kia Seltos Car का धांसू लुक और 20 km के माइलेज ने किया सबका सिस्तम हैंग, इसके हाई टेक फीचर को देख सब हुए हैरान

Leave a Comment